Last Updated:March 03, 2025, 23:52 IST
Bageshwar News: गोबर और मिट्टी से लिपाई करने का यह तरीका घर में मौसम के अनुकूल प्राकृतिक शीतलता और गर्मी को बनाए रखने के लिए आदर्श है. इसके अलावा गोबर से घर की लिपाई करने से घर की बाहरी दीवारों में सीलन (नमी से...और पढ़ें
गोबर से लिपाई करती महिला.
बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर में पहाड़ी इलाकों में एक खास पारंपरिक तरीका अपनाया जाता है, जो न सिर्फ घरों की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि घरों की संरचना को भी मजबूत बनाता है. ये अनोखा तरीका है, गोबर से मिट्टी के घरों की लिपाई करना. इस तरीके का प्रयोग पहाड़ में पुराने समय से ही होता आ रहा है. इसके पीछे एक विशेष कारण छिपा हुआ है. यह लिपाई खासतौर पर मिट्टी के घरों में की जाती है. बागेश्वर निवासी जानकार रमेश पांडे ने लोकल 18 से कहा कि गोबर और मिट्टी का मिश्रण बनाने से घरों में नमी बनी रहती है, जिससे गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में घर का वातावरण संतुलित बना रहता है. खासतौर पर गर्मियों में, यह तरीका घर के अंदर ठंडक बनाए रखने में मदद करता है जबकि सर्दियों में ये घर को गर्म रखने में सहायक होता है.
उन्होंने कहा कि गोबर और मिट्टी से लिपाई करने का यह तरीका घर में मौसम के अनुकूल प्राकृतिक शीतलता और गर्मी को बनाए रखने के लिए आदर्श है. इसके अलावा गोबर से घर की लिपाई करने से घर की बाहरी दीवारों में सीलन (नमी से होने वाली खराबी) जैसी समस्याएं भी कम होती हैं. बारिश के मौसम में जब घरों में नमी बढ़ जाती है, तो ये मिश्रण घर को बाहर से भी सुरक्षित रखता है. घर की दीवारें न केवल पानी को अंदर आने से रोकती हैं बल्कि बाहरी मौसम के प्रभाव को भी कम करती हैं.
आधुनिक निर्माण पद्धतियों में शामिल
बागेश्वर जिले में इस पारंपरिक तरीके को अब भी अपनाया जाता है. लोग मानते हैं कि यह तरीका न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि यह पहाड़ी इलाकों की जलवायु के हिसाब से सबसे उपयुक्त भी है. यह विधि घर की संरचना को मजबूत बनाती है और एक प्राकृतिक संतुलन बनाए रखती है. इस पारंपरिक तरीके को अब युवा पीढ़ी भी समझने लगी है और इसे आधुनिक निर्माण पद्धतियों में भी शामिल किया जा रहा है. गोबर और मिट्टी के मिश्रण से घरों की लिपाई करने के कारण घरों में ठंडक और गर्मी का संतुलन बनाए रखा जाता है. साथ ही यह प्राकृतिक रूप से मजबूत भी होता है. इस तरीके की सफलता को देखते हुए बागेश्वर के लोग इसे अपनी सांस्कृतिक धरोहर के रूप में बनाए रखने के लिए संजीदा हैं.
Location :
Bageshwar,Uttarakhand
First Published :
March 03, 2025, 23:52 IST
मिट्टी के घरों में नमी बनाए रखने का अनोखा पहाड़ी तरीका, इस चीज से होती लिपाई