
महाकुंभ मेला के दौरान सोशल मीडिया पर एक लड़की के इतने चर्चे हुए कि देखते ही देखते इस लड़की की किस्मत खुल गई। अपनी कत्थई आंखों से इस लड़की ने सबके दिलों में खास जगह बना ली है और जल्दी ही अपना एक्टिंग डेब्यू भी करने वाली है। हम बात कर रहे हैं वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले की, जो मायानगरी मुंबई पहुंच गई है। लेकिन, एक्टिंग डेब्यू से पहले मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने में जुट गई हैं। मोनालिसा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। इस बीच मोनालिसा ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान हो गया।
सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हुईं मोनालिसा
2 मार्च को मोनालिसा ने बैक टू बैक तीन पोस्ट शेयर किए। एक तस्वीर में वो एक बुजुर्ग शख्स के साथ दिखीं तो एक में किसी महिला के साथ पोज करती नजर आईं। वहीं एक पोस्ट में मोनालिसा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की। मोनालिसा ने शर्माते हुए नीचे देखते पोज देते हुए फोटो शेयर की, जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। वैसे तो मोनालिसा कई बार खुले बालों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इसमें उनका हेयर स्टाइल बिलकुल ही अलग और प्यारा लग रहा था।
बदले अंदाज में दिखीं मोनालिसा
मोनालिसा फोटो में बालों पर चश्मा लगाए दिखीं और उनका मेकअप भी काफी अलग लग रहा था। पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर भी मोनालिसा की ब्यूटी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। कई यूजर्स ने फोटो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। कई ने तो उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर सवाल करना भी शुरू कर दिया। एक ने लिखा- 'आपकी फिल्म का हीरो कौन है?' एक और लिखता है- 'आप तो काफी बदल गई हैं।' एक ने लिखा- 'जैसी महाकुंभ में दिखती थी, फिल्म में भी वैसी ही दिखना।'
महाकुंभ में माला बेचने पहुंची थीं मोनालिसा
महाकुंभ की वायरल गर्ल यानी मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर की धार्मिक नगरी माहेश्वर की रहने वाली हैं। वह महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में माला बेचने गई थीं, लेकिन अपनी खूबसूरत कजरारी और कत्थई आंखों से लोगों के दिल चुरा लिए। सोशल मीडिया पर हर तरफ मोनालिसा के चर्चे शुरू हो गए, जिसके बाद उन्हें फिल्म के भी ऑफर मिलने लगे। मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्रा की 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में नजर आएंगी, जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।