Last Updated:March 03, 2025, 23:48 IST
Rohit Sharma Fitness Controversy: अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को कड़ी लताड़ लगाई है, जिन्होंने रोहित शर्मा को मोटा और अनफिट कहा.

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह
हाइलाइट्स
- गहराता जा रहा रोहित शर्मा को मोटा कहने का विवाद
- आरोपी कांग्रेस नेता पर भड़के युवी के पिता योगराज सिंह
- कहा- अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो देश से निकाल देता
नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर योगराज सिंह कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर बुरी तरह भड़क उठे. योगराज ने रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस की महिला नेता को देश से निकालने तक की बात कर डाली.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित के 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट होने के बाद उनकी फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाया था.
#WATCH | Chandigarh: On Congress person Shama Mohamed’s comments connected Rohit Sharma, erstwhile Indian cricketer Yograj Singh said, “… The radical of our state cannot accidental atrocious astir our players and our countrymen portion surviving successful this country… If anyone sitting successful the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS
— ANI (@ANI) March 3, 2025
Opinion: राजनीति करते हो तो जाओ पॉलिटिक्स चमकाओ, क्रिकेट को अपनी बकवास से दूर रखो
योगराज सिंह ने क्या चलिए सिलसिलेवार पढ़िए
हमारे देश के लोग इस देश में रहते हुए हमारे खिलाड़ियों और हमारे देशवासियों के बारे में बुरा नहीं कह सकते. अगर कोई राजनीतिक व्यवस्था में बैठा हुआ उन खिलाड़ियों के बारे में बोलता है, जिन्होंने इतने सालों तक इस देश को गौरव दिया है. तो उन्हें शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोगों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. क्रिकेट हमारा धर्म है. जो भी वो महिला है. वह महिला हमारी मां या बेटी की तरह है, जिसका हम सम्मान करते हैं. लेकिन यह ऐसा है जैसे एक मां अपने बेटे को जन्म देने के बाद मार दे, एक बहन अपने भाई की राखी बांधने के बाद उसे तोड़ दे और एक बेटी अपने पिता को घर से निकाल दे. ऐसा ही लगता है. कार्रवाई होनी चाहिए. किसी को भी अपने देशवासियों और खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है. इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और जो लोग ऐसा कर रहे हैं. उन्हें इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में शर्म आनी चाहिए. अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं उनसे कहता कि अपना बोरिया-बिस्तर बांधो और देश छोड़ दो. प्रधानमंत्री को उनसे कहना चाहिए कि या तो माफी मांगो या देश छोड़ दो. अगर वह पुरुष होते, मैं दूसरे लहजे में बात करता और पंजाबी या हिंदी या किसी भी भाषा में समझाता. लेकिन वो बेटी के बराबर है, मैं उससे क्या कहूं.’
क्या है पूरा मामला?
शमा मोहम्मद ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया में बवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने लिखा था कि रोहित शर्मा अनफिट हैं और उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और वह निश्चित रूप से भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं.’ बवाल बढ़ता देख कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान से किनारा कर लिया. साथ ही इसे मर्यादा का उल्लंघन भी बताया. कांग्रेस ने उनसे पोस्ट डिलीट करने के लिए भी कहा. बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब ट्वीट हटाने के बाद शमा मीडिया के सामने ये कहती पाईं गईं कि रोहित ‘एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं.’
खेल मंत्री भी रोहित के सपोर्ट में उतरे
देश के खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जिंदगी को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. इन पार्टियों के नेताओं द्वारा खिलाड़ी के शरीर को लेकर की गई टिप्पणी और टीम में जगह को लेकर उठाए गए सवाल न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है.’ इस तरह की टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो ग्लोबल स्टेज पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं.’
रोहित की कप्तानी में सेमीफाइनल में भारत
आपको बताना जरूरी हो जाता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगा. उसने रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी शमा की आलोचना की. इतना ही नहीं बीसीसीआई भी अपने कप्तान के सपोर्ट में उतर आया. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने शमा की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे में जबकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है , एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह का ‘ओछा’ बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 03, 2025, 23:46 IST