गंगा में बढ़ गई डॉल्फिन की आबादी, यूपी में सबसे ज्यादा, सामने आई संख्या

10 hours ago 5

Last Updated:March 03, 2025, 23:55 IST

Lucknow Latest News: पीएम मोदी ने देश में पहली बार नदी डॉल्फिन (Dolphin) अनुमान रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में नदी डॉल्फिन (Dolphin) की कुल संख्या 6,327 है. इसमें सर्वाधिक संख्या के साथ उत्तर प्...और पढ़ें

गंगा में बढ़ गई डॉल्फिन की आबादी, यूपी में सबसे ज्यादा, सामने आई संख्या

उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं.

लखनऊ. अविरल-निर्मल गंगा का संकल्प लेकर डबल इंजन सरकार की ओर से चलाई जा रही नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम मिलने लगे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी में एक बार फिर डॉल्फिन की संख्या बढ़ गई है. सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में पाई गई. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं, जबकि बिहार में 2220, पश्चिम बंगाल में 815 और असम में 635 डॉल्फिन पाईं गईं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गंगा जल को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. नतीजतन नदी में जलीय जीवों के संरक्षण और संवर्धन हेतु सभी गुण मौजूद हैं. लगातार नदियों की सफाई का नतीजा डॉल्फिनों की संख्या में वृद्धि के रूप में देखा जा सकता है.

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा देश में पहली बार जारी की गई नदी डॉल्फिन अनुमान रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 6,327 नदी डॉल्फिन हैं, जिनमें सर्वाधिक 2,397 नदी डॉल्फिन उत्तर प्रदेश में पाई गई हैं।

प्राणि मात्र से प्रेम का संदेश देती यह उपलब्धि प्रधानमंत्री जी की…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 3, 2025


IIT BABA ने खोला संत प्रेमानंद का राज, बोले- ‘उनके आश्रम में…’, आगे जो बताया नहीं होगा यकीन

वहीं इसको लेकर यूपी के सीएम ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों और प्रकृति प्रेमियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पहली बार जारी की गई नदी डॉल्फिन अनुमान रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 6,327 नदी डॉल्फिन हैं, जिनमें सर्वाधिक 2,397 नदी डॉल्फिन उत्तर प्रदेश में पाई गई हैं. प्राणि मात्र से प्रेम का संदेश देती यह उपलब्धि, प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जलीय जंतुओं के संरक्षण-संवर्धन और नदियों की स्वच्छता के प्रति यूपी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता और सतत प्रयासों का प्रतिफल है. प्रदेश वासियों और प्रकृति प्रेमियों को हार्दिक बधाई हो.

Location :

Lucknow,Lucknow,Uttar Pradesh

First Published :

March 03, 2025, 23:55 IST

homeuttar-pradesh

गंगा में बढ़ गई डॉल्फिन की आबादी, यूपी में सबसे ज्यादा, सामने आई संख्या

Read Entire Article